Posts

Showing posts from 2020

कह कर खोने से अच्छा है।

कई जगह चुप रहना ही अच्छा होता हैं। जिसको जैसा चलना हैं, चलने देना चाहिए।  कह कर खोने से अच्छा है,

❤️दिल की बात

❤️ दिल की बात दिल मे रखता हूँ अब, किसी को बताता नहीं हूँ, कोई हैं हीनहीं.... जो सुने दिल की बात को 💔 Ntyagi...

ज़िंदगी में ज़माना

मैं कभी किसी को ज़िंदगी में आज़माता नहीं हूँ, कयूकि अगर आज़माया तो जो आप के सब से ज्यादा पास होगा न वो सब से दूर नज़र आएगा।

क्वालिटी ओर कुएन्टिटी

रिश्ता 1 से रखो हजारों से नही, क्योंकि क्वालिटी, कुएन्टिटी से बहेतर होती है।

साहस

शुक्रिया तेरा हे परमात्मा,तूने मुझे ख़ुद पर आश्रय होना सिखया हैं, खुद की मदत करने का अद्भुत साहस दिया है।❤️

चिता ओर चिंता

शब्दों का खेल ही है लाइफ में। किसी की एक बात से इतना कुछ हो सकता है, अंतर बस इतना है,-चिंता और चिता  Taurus

मैं कवि नहीं हूँ

कभी-कभी लिख लेता हूँ... कवि तो नही हूँ?? कोशिश कर लेता हूँ। नरेंद्र.

वक़्त

हर आदमी अपनी अकड़ में हैं, ज़बरदस्ती की जकड़ में हैं, दूसरा मौका नही मिलेगा, वक़्त एक आग हैं, राख कर देगा,  नरेंद्र।

आईना

*हर वक़्त नया चेहरा… हर वक़्त नया वजूद,आदमी ने आईने को, को भी भ्रम में दिया है।*

बढ़ना

दुसरो की परवाह न कर, आगे बढ़। राह कम पड़ जाएंगी, आगे तो बढ़। रास्ता खुद रुक जाएगा, आगे तो बढ़। मिलेंगी मंजिल तुझे, खुद पर भरोसा तो रख  आगे बढ़......।

शब्दों की ताकत

कुछ शब्द ऐसे होते हैं, हर एक के लिए उचित नहीं होते,कुछ शब्द खाश होते हैं, खाश अपनो के लिए।

जैसे हो वैसे रहो

जैसे हो वैसे ही रहो, हर एक के लिए अच्छा  बनने की कोशिस में जो हैं उस से भी हाथ धो बैठोगे🙏🏻

जहाँ चाहा वहाँ राह

राह पर रख नजर, मंज़िल साथ होगी तेरी, आँख बंद न कर ऐ दोस्त , राह कोई तकता होगी तेरी😇

समय बलवान

जाने और अनजाने में की गई गलती पर, जो अपने आप को सम्पूर्ण समझता है,ओर कभी झुकता नही है वक़्त उस को झुकाना जनता है,,

हाँ ओर नहीं

“नहीं” और “हाँ” यह दो छोटे शब्द है, लेकीन जिनके लिए बोहोत सोचना पड़ता है हम जिंदगीमें बोहोतसी चीजे खो देते है, “नहीं” जल्दबाजी में बोलने पर, और, “हाँ” देर से बोलने पर

मीठे बोल

Image
* शरीर सुंदर हो या ना हो.... * * पर शब्दों को जरूर सुंदर होना चाहिए.., * * क्योंकि लोग चेहरे भूल जाते हैं... * * पर शब्दों को नहीं भूलते...!! *        

सही और ग़लत

Image
ग़लत को गलत ओर सही को सही बोलने का दम रखता हूँ मैं, इस लिए रिस्ते कम रखता हूँ मैं ।

स्वामी विवेकानंद जी

*स्वामी विवेकानंद कहते हैं* *"कि तुम मुझे पसंद करो या मुझसे नफरत, दोनो ही  मेरे पक्ष में हैं।"* *"क्योंकि अगर तुम  मुझको  पसंद करते हो तो, मैं आपके दिल में हूँ,*  *और अगर तुम  मुझ से नफरत करते  हो , तो मैं आपके दिमाग में हूं !!"*   *"पर रहूंगा आप के पास ही*"

सम्मान

झुकने से रिश्ता गहरा हो तो झुक जाओ , 🙇🏻‍♂️ पर हर बार आप को ही झुकना पड़े तो रुक जाओ, 🤚🏻 ज़िन्दगी में पछतावा करना छोड़ दीजिए, 😇  बल्कि कुछ ऐसा कीजिये कि लोग आप को छोड़ कर पछताए। 😎

मतलबी दुनिया

दुनियां मतलबी है साहब, अक्सर गिराने की सोचती हैं संभल कर चलो, पल पल टाँग खिंचती हैं।

बढत्पन

बस इतना चाहिए तुझसे ए ज़िन्दगी, जब ज़मीन पर बैठू तो लोग बढत्पन समझे औकात नहीं!!  नरेंद्र त्यागी

करीबी

जिस दिन तुम्हरा सब से करीबी तुम पर गुस्सा होना छोड़ दे तो समझ लेना  तुम उस इंसान को खो चुके😊😇

मेहनत और बुराई

किसी की बुराई करने से, कुछ हासिल नहीं होता हैं, किस की कितनी मेहनत हैं, ये उस पर निर्भर करता है, जो इंसान दुसरो को आगे बढ़ते देख जलता हैं, वो अक्सर इस ही सोच में रहता है की वो आगे कैस...