जहाँ भी ज़िक्र हुआ सुकून का, वहीँ तेरी बाहोँ की तलब लग जाती हैं। ऐ जिंदगी तू खेलती बहुत है खुशियों से, हम भी इरादे के पक्के हैं मुस्कुराना नहीं छोडेंगे। मंज़र धुंधला हो सकता है, मंज़िल नहीं, दौर बुरा हो सकता है, ज़िंदगी नहीं..!! बडा जालिम है साहब, दिलबर मेरा, उसे याद रहता है, मुझे याद न करना! मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना, पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हु। जिसे निभा न सकूँ, ऐसा वादा नही करता, मैं बातें अपनी औकात से, ज्यादा नहीं करता। पांवों के लड़खड़ाने पे तो सबकी है नज़र, सर पर है कितना बोझ, कोई देखता नहीं। मोहब्बत की मिसाल मॆ बस इतना ही कहूँगा, बेमिसाल सजा है.. किसी बेगुनाह के लिये। न जरूरत, न आदत, न जिद, न मोहब्बत, न जुनून, बस एक.. पुरानी जानलेवा लत हो तुम..!! चलने की कोशिश तो करोदिशायें बहुत हैं। रास्तो पे बिखरे काँटों से न डरो, तुम्हारे साथ दुआएँ बहुत हैँ। रंग तेरी यादों का उतर न पाया अब तक, लाख बार खुद को आँसुओं से धोया हमने। मिला वो लुत्फ हमको डूब कर तेरे ख्यालों में कहाँ अब फर्क बाकी है अंधेरे और उजालों में। बंद लि...
Posts
Showing posts from October, 2017
- Get link
- X
- Other Apps
किसी ने क्या खूब लिखा है: कल न हम होंगे न गिला होगा, सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिललिसा होगा, जो लम्हे हैं चलो हंसकर बिता लें, जाने कल जिंदगी का क्या फैसला होगा। सूरज, चाँद और सितारे मेरे साथ में रहे, जब तक तुम्हारा हाथ मेरे हाथ में रहे, शाखों से जो टूट जाये वो पत्ता नहीं हैं हम, आंधी से कोई कह दे कि औकात में रहे। भूलकर हमें अगर तुम रहते हो सलामत, तो भूलके तुमको संभलना हमें भी आता है, मेरी फ़ितरत में ये आदत नहीं है वरना, तेरी तरह बदल जाना हमें भी आता है।
- Get link
- X
- Other Apps
मेरे बाद अगर किसी को मुझ जैसा पाओ, तो मेरे बाद किसी के साथ मुझ जैसा मत करना। सोचते हैं जान अपनी उसे मुफ्त ही दे दें, इतने मासूम खरीदार से क्या लेना देना। धूप के साये बिखर आये हैं घर के अन्दर, इक अँधेरे ने मेरे मन से शिकायत की है। कुछ पल, ज़रूरतों के साथ क्या गुज़ारे, मुँह फुला के, बैठ गयी हैं सब ख्वाहिशें। तुम्हें पा लेते तो किस्सा इसी जन्म में खत्म हो जाता, तुम्हे खोया है तो, यकीनन कहानी लम्बी चलेगी। लोग कहते हैं समझो तो खामोशियाँ भी बोलती हैं, मैं अरसे से ख़ामोश हूँ वो बरसों से बेख़बर है। रात के काले धब्बे ले कर चाँद मुझे यूँ लगता है, जैसे रुई के फाहे से तूने काजल अभी मिटाया हो। काश की कयामत के दिन हिसाब हो सब बेबफाओ का, और वो मुझसे लिपट कर कहे की मेरा नाम मत लेना। सर झुकाने की खूबसूरती भी क्या कमाल की होती हैं, जमीं पर सर रखों और दुआ आसमान में कुबूल हो जाती हैं। नज़ाकत आपकी है शिकायत हमारी है कि जब भी, मुस्करा कर देख लेते हो कसम से दम निकल जाता है। किस दर्द को लिखते हो इतना डूबकर, एक नया दर्द दे दिया है उसने ये पूछकर। सोने जा रहा हूँ तुझे ...
- Get link
- X
- Other Apps
आरजू थी तुम्हारी तलब बनने की, मलाल ये है कि तुम्हारी लत लग गयी। वो कितना खुश है मुझे भूलकर, काश उसके जैसा दिल मेरे पास भी होता। मुस्कुराने के बहाने जल्दी खोजो वरना, जिन्दगी रुलाने के मौके तलाश लेगी। रिश्तों पर रुपयों की किश्ते जोड़ देते है, खाली हो जेब तो लोग हर रिश्तें तोड़ देते है। ऐ दिल तू समझा कर बात को, जिसे तू खोना नही चाहता वो तेरा होना नही चाहता। तुम लौटकर आ जाना जब भी तुम्हारा दिल करे, सौ बार भी लौटोगे तो हमें अपना ही पाओगे। अजनबी तो हम जमाने के लिए हैं, आपसे तो हम शायरियों में मुलाकात कर लेते हैं। ज्यादा कुछ नहीं बदला उम्र बढ़ने के साथ, बचपन की ज़िद समझौतों में बदल जाती है। एक खूबसूरत कहानी रात के आगोश में पनाह लेगी, चाँद निकाह कराएगा और चाँदनी गवाही देगी। बहुत ख़ास थे कभी हम किसी की नज़रों में, मगर नज़रों के तकाज़े बदलने में देर ही कितनी लगती है। इतना बेताब न हो मुझसे बिछड़ने के लिये, तुझे आँखों से नहीं मेरे दिल से जुदा होना है। संभाल के रखना अपनी पीठ को यारो, शाबाशी और खंजर दोनो वहीं पर मिलते है। परवाह करने की आदत ने तो परेशां ...